लखनऊ: 'शिखर समागम' कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल खोल कर बातें कीं. उन्होंने अपनी सरकार के कामों पर भी बातें कीं. उन्होंने दावा किया कि 2019 में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हम चुनाव में होंगे तब हमारी सरकार को दो साल पूरे हो चुके होंगे. मैंने जिस दिन शपथ ली थी, उसी दिन से चुनाव में उतर गया था, प्रदेश के सभी जिलों का मैंने दौरा किया और उनकी समस्याओं को समझा.

गठबंधन के पास कोई चेहरा नहीं, राहुल गांधी को कोई नेता नहीं मानता: योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चुनाव केवल जीतने के लिए ही नहीं लड़ते हैं, चुनाव में हम जनता से योजनाओं के लिए समर्थन मांगते हैं. हम 2019 में जनता को ये बताने में सफल होंगे कि 10 साल में प्रदेश कहां पहुंच गया था जहां से बड़ी मुश्किलों से हमने प्रदेश को निकाला है.

उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर होगा. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर होगा. राष्ट्र की समृद्धि के मुद्दे पर होगा. बीजेपी जीतेगी और सरकार बनाएगी. इसमें यूपी की निर्णायक भूमिका होगी.

अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, फीस बढ़ोतरी पर सख्त हुई यूपी सरकार

SC-OBC पर बीजेपी की नजर, हर गांव में बनाए जाएंगे ब्रांड एबेंसडर

कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़े करने वालों को हुआ है दृष्टिदोष : योगी आदित्यनाथ 

सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा- यूपी की कानून व्यवस्था पिछले 15 साल में सबसे अच्छी

जब मैं सीएम बना तब 30 लाख राशन कार्ड फर्जी थे, हमने हटाए तो विरोध हुआ: योगी