गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संभल के पुलिस अधीक्षक आरएम भारद्वाज और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है.
कुमार ने बताया कि इन दोनों ही पुलिस अधीक्षकों पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही दिखाने का आरोप है. संभल में पिछले शनिवार को एक महिला की कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद जलाकर हत्या कर दी गई थी. कुछ ऐसा ही मामला प्रतापगढ़ में भी हुआ था .
उन्होंने बताया कि यमुना प्रसाद को संभल का पुलिस अधीक्षक जबकि देव रंजन वर्मा को प्रतापगढ़ का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है.
यूपी की इन 5 खबरों को भी पढ़ें
निदा खान के खिलाफ फतवा जारी, हलाला और तीन तलाक के खिलाफ उठाई थी आवाज
यूपी में बच्चियों पर आफत: बदायूं में 4 और लखनऊ में 6 साल की बच्ची के साथ रेप
महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे मोदी: रामगोपाल
टेलीप्रॉम्पटर से पढ़ कर स्थानीय भाषा बोल पाते हैं पीएम मोदी: अखिलेश यादव
साथ जी ना सके तो मौत को लगाया गले, ट्रेन के सामने आकर प्रेमी युगल ने दी जान