लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों गांवों का दौरा कर रहे हैं. यही नहीं उनके मंत्री और विधायक भी यही कर रहे हैं. सभी लोग अपनी रातें अंबेडकर ग्रामों में बिता रहे हैं और सरकार की योजनाओं को पिछड़े, अति पिछड़े तबके तक पहुंचाने की कवायद कर रहे हैं.


इसी मिशन पर निकले योगी आदित्यनाथ आज अमरोहा के एक दलित बहुल गांव हसनपुर में रात गुजारेंगे और वहां के निवासियों की समस्याओं और चिंताओं के बारे में जानेंगे. सीएम वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे और वहां से करीब 25 किमी दूर हसनपुर उप संभाग के गांव मेहंदीपुर में रात गुजारेंगे.


48 घंटे में बदल गई मेहंदीपुर गांव की किस्मत


गांव वालों का कहना है की इस से पहले सरकार के लोग गांव की सुध भी नहीं लेते थे. उन्होंने बताया कि गांव में शौचालय न होने के कारण महिलाओं और पुरुषों को खुले में शौच करने जंगल जाना पड़ रहा था. लेकिन अब मुख्यमंत्री के आने की खबर के बाद से पिछले दो दिन से गांव में खूब तेजी से काम हो रहा है.


काटे नहीं कटती गांव में बीजेपी नेताओं की रात


योगी वहां जिले के विकास कार्य का निरीक्षण करेंगे. मेहंदीपुर गांव में वह भोजन करेंगे और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ठहरेंगे. वह दलित समुदायों की शिकायतों और समस्याओं को सुनेंगे.


मुख्यमंत्री खाना खाने के बाद सैद नगली में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जायेगे जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे. इस बात को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल भी खुश हैं. स्कूल की रंगाई-पुताई भी की जा रही है. क्षेत्र के विधायक और मंत्री योगी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.


गांवों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने की जरूरत: योगी

इससे पहले योगी ने प्रतापगढ़ में दलित गांव में रात गुजारी थी. योगी ने गांव में लोगों की चौपाल लगाई, उनकी समस्याएं सुनीं और पूछा कि क्या सरकारी स्कीमों की फायदा उन्हें मिला? योगी ने अफसरों की क्लास भी लगाई. इसके बाद उन्होंने एक दलित के घर खाना भी खाया.