मोदी के मंत्री ने बताया- कैसे होगा वाराणसी का प्रदूषण कम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का नाम दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में आया है. इसके एक दिन बाद ही उनके संसदीय क्षेत्र पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मसले पर खुशखबरी दी. उन्होंने बताया कि शहर के ट्रैफिक के चलते होने वाले प्रदूषण का स्तर कम होने वाला है.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का नाम दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में आया है. इसके एक दिन बाद ही उनके संसदीय क्षेत्र पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मसले पर खुशखबरी दी. उन्होंने बताया कि शहर के ट्रैफिक के चलते होने वाले प्रदूषण का स्तर कम होने वाला है.
योगी की मंत्री अनुपमा जायसवाल बोलीं- दलितों के घर काटते हैं मच्छर
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वाराणसी में चलने वाले गाड़ियों के लिए कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानि सीएनजी उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे वाराणसी में प्रदूषण का स्तर काफी हद तक कम हो जाएगा. बता दें देश के जिन शहरों प्रदूषण का स्तर ज्यादा है वहां पहले से ही कमर्शियल गाड़ियों को सीएनजी पर चलाया जा रहा है.
दलितों के घर भोजन करना दिखावा और बहुजन का अपमान है- बीजेपी सांसद
धर्मेंद्र प्रधान ने डीएलडब्लू में बने सीएनजी स्टेशन का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट के तहत पूरे वाराणसी शहर के लोगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) भी उपलब्ध हो जाएगी.
काशी को लेकर पीएम का सपना हो रहा है पूरा
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पीएम मोदी ने काशी को लेकर जो सपना देखा था, वह पूरा होने जा रहा है. उन्होंने बताया ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट के तहत वाराणसी शहर में पीएनजी सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछनी शुरू हो गई है. जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी आकर इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी के दौरे से पहले विकास कार्यों का जायजा लेने आए हैं.
इस फीमेल पायलट ने कहा कुछ ऐसा कि आशीर्वाद देने लगे अखिलेश
इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से कम होगी पेट्रोल डीजल की कीमतें
धर्मेंद्र प्रधान से जब लगातर बढ़ रही पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे इंटरनेशनल मार्केट से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इस समय इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमतें बढ़ी हुई हैं, इसलिए पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ी हुई हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया कि जब इंटरनेशनल मार्केट में जैसे ही कीमतों में गिरावट आएगी, वैसे ही देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो जाएंगी.