भोपाल: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक मुर्गे द्वारा बच्ची को काट लेने के मामले ने तूल पकड़ लिया. पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा तो मुर्गे सहित मालिक को भी तलब किया गया. बाद में मामला आपसी समझौते से निपट गया.


मामला शनिवार का है. फिजिकल थाना क्षेत्र में रितिका नाम की बच्ची को खेलते समय मुर्गे ने काट लिया. इस घटना की जैसे ही जानकारी रितिका के परिजनों को हुई वे बेटी को लेकर थाने पहुंच गए.


थाने में मौजूद पुलिस कर्मी रचना राणा ने मुर्गा मालिक पप्पू जाटव को बुलाया. पप्पू मुर्गे को लेकर थाने पहुंचा. थाने में मौजूद लोगों का कहना है कि मुर्गे को थाने लाए जाने की सूचना पर पप्पू की पत्नी भी रोते बिलखते थाने पहुंची और मुर्गे को वापस देने की मांग की और कहा कि, अगर सजा देना भी है तो मुर्गे को नहीं उसे दी जाए.


इस दौरान मुर्गा मालिक ने थानेदार को भरोसा दिलाया कि अब उसका मुर्गा सड़क पर नहीं घूमेगा. थाने में तैनात रचना राणा के अनुसार, दोनों पक्षों में समझौता हो गया, जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई. पप्पू को उसका मुर्गा सौंप दिया गया है.


यह भी पढ़ें-


जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी ने उठाया हिंसा और कश्मीरी पंडितों का मुद्दा

पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की 'जन आकांक्षा रैली' में पहुंचे राहुल गांधी, सुनने उमड़ी भीड़

हाजीपुर रेल हादसा: जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत