नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गला देने वाली ठंड से लोग परेशान हैं. दिल्ली के सफदरजंग में आज सुबह तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ठंड के बढ़ने और कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है और यह 300 मीटर है. गिरते तापमान ने दिल्ली में पिछले 12 साल के सर्दी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुग्राम में भी ठंड के कहर से लोग परेशान हैं. दिल्ली-एनसीआर में उत्तर की तरफ से आ रही बर्फीली हवा के कारण सर्दी में इजाफा हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो से तीन दिन तक सर्दी से लोगों को कोई राहत नहीं मिलेगी.
पंजाब, हरियाणा में सर्दी का सितम जारी
दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा और पंजाब में भी बढ़ती ठंड के कारण ठिठुरन हो रही है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी वहां भी काफी कम हो गई है. हरियाणा के करनाल में आज शून्य डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री कम है.
गुरुग्राम में तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 2.7 डिग्री सेल्सियस और रोहतक में 3.8 डिग्री तापमान है. पंजाब और हरियाणा दोनों ही राज्यों में करनाल सबसे ठंडा स्थान रहा.
उत्तर प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन
उत्तर प्रदेश में भी सर्दी का सितम जारी है. राज्य के वेस्टर्न हिस्से में सर्दी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. इस इलाके में घना कोहरा और कडाके की ठंड पड़ रही है.
मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि अगले 24 घंटे में मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा. अलग-अलग जगहों पर कहीं कम तो कहीं ज्यादा कोहरा रहने की संभावना है.
कश्मीर में ठंड के कारण जम गई है नदियां
कश्मीर घाटी में शुक्रवार से 40 दिन का वो पीरियड शुरू हो गया है जिसे चिलाई कलां कहा जाता है. इस दौरान यहां सबसे अधिक ठंड पड़ती है. इस बार यह समय घाटी में 21 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच का है. कश्मीर घाटी में बढ़ती ठंड का असर दिखना भी दिखना शुर हो गया है. झील और नदियों में पानी जम रहा है और इस रोमांचकारी मौसम में पर्यटक खूब मस्ती कर रहे हैं. कश्मीर घाटी में सर्दी के बढ़ने का असर राजधानी दिल्ली तक महसूस हो रहा है.
यह भी पढ़ें-
स्वामी का गंभीर आरोप, RBI गर्वनर को बताया भ्रष्टाचारी, कहा- उनके चुने जाने से हैरान हूं
सोहराबुद्दीन एनकाउंटर: 22 आरपियों के बरी किए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा- उसे किसी ने नहीं मारा, वह खुद मर गया
देखें वीडियो-