एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी: कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने की जगह नहीं, परेशान किसानों की योगी सरकार से जगी आस
लखनऊ: यूपी के आलू किसानों में यूपी सरकार से आस जगी है. दरअसल इस बार आलू की पैदावार तो बंपर हुई है, लेकिन ना तो फसल के सही दाम मिल रहे हैं और ना ही कोल्ड स्टोरेज में जगह बची है. आलू सड़ने से किसान परेशान हैं. यूपी के नए राज की नजर सब्जियों के राजा आलू पर भी है. फसली कर्ज लेने वाले किसानों के कर्ज माफ हुए और अलग से आलू किसानों की भी सरकार भलाई चाहती है.
दरअसल, आलू की इस बार बंपर पैदावार हुई है, लेकिन आलू के सही दाम नहीं मिल रहे हैं और लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है. मुरादाबाद के दो भाइयों को उम्मीद है कि सरकार कुछ ना कुछ जरूर करेगी. कोल्ड स्टोरेज हाथ खड़े कर चुके हैं और पहले से पड़े आलू के सड़ने की नौबत आ गई है.
आगरा के खंदौली इलाके का आलू पूरे देश में जाता है लेकिन यहां भी बात लागत निकालने पर बन आई है. लेकिन कौड़ियों के भाव बिक रहे आलू के सही दाम के लिए यहां के किसानों की उम्मीद योगी सरकार से जुड़ चुकी है क्यों कि सही दाम ना मिलने से वो हताश हैं.
उत्तर प्रदेश में आलू की बेहतर पैदावार हुई है, लेकिन मंडियों में फसल नहीं बिक रही. प्रदेश सरकार ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है. कमेटी आलू किसानों की समस्या का अध्य्यन करेगी. इस रिपोर्ट के बाद मदद का एलान किया जाएगा. सरकार ने आलू किसानों को भी पूरी मदद का भरोसा दिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion