लखनऊ: यूपी के आलू किसानों में यूपी सरकार से आस जगी है. दरअसल इस बार आलू की पैदावार तो बंपर हुई है, लेकिन ना तो फसल के सही दाम मिल रहे हैं और ना ही कोल्ड स्टोरेज में जगह बची है. आलू सड़ने से किसान परेशान हैं. यूपी के नए राज की नजर सब्जियों के राजा आलू पर भी है. फसली कर्ज लेने वाले किसानों के कर्ज माफ हुए और अलग से आलू किसानों की भी सरकार भलाई चाहती है.

दरअसल, आलू की इस बार बंपर पैदावार हुई है, लेकिन आलू के सही दाम नहीं मिल रहे हैं और लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है. मुरादाबाद के दो भाइयों को उम्मीद है कि सरकार कुछ ना कुछ जरूर करेगी. कोल्ड स्टोरेज हाथ खड़े कर चुके हैं और पहले से पड़े आलू के सड़ने की नौबत आ गई है.



आगरा के खंदौली इलाके का आलू  पूरे देश में जाता है लेकिन यहां भी बात लागत निकालने पर बन आई है. लेकिन कौड़ियों के भाव बिक रहे आलू के सही दाम के लिए यहां के किसानों की उम्मीद योगी सरकार से जुड़ चुकी है क्यों कि सही दाम ना मिलने से वो हताश हैं.

उत्तर प्रदेश में आलू की बेहतर पैदावार हुई है, लेकिन मंडियों में फसल नहीं बिक रही. प्रदेश सरकार ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है. कमेटी आलू किसानों की समस्या का अध्य्यन करेगी. इस रिपोर्ट के बाद मदद का एलान किया जाएगा. सरकार ने आलू किसानों को भी पूरी मदद का भरोसा दिया है.