बिजनौर: यूपी के बिजनौर में नूरपुर विधानसभा उपचुनाव की जीत के जश्न  के बीच दो गुटों में तनाव पैदा हो गया है. जश्न मनाने को लेकर दो गुटों के बीच जम कर पथराव हुआ. एसपी के विजयी उम्मीदवार के समर्थकों पर धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ का आरोप लगा है.

इलाके में तनाव को देखते हुए भारी फोर्स तैनात

घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव है और भारी फोर्स तैनात है. गौरतलब है कि नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन की जीत हुई. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अवनि सिंह को हराया है.

इस घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर फायरिंग की आवाज़ें सुनी जा रही है और दिखाई भी दे रही है. इस हंगामे में ना केवल पथराव हुआ बल्कि जमकर तोड़फोड़ भी की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.


नूरपुर में हार बीजेपी के लिए बड़ा झटका

बता दें कि कल नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन ने बीजेपी के उम्मीदवार अवनि सिंह को करीब 6 हजार वोटों से हरा दिया है. ये सीट पहले बीजेपी के पास थी. इस सीट पर हार के बाद बीजेपी के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. नूरपुर में बीजेपी विधायक लोकेन्द्र सिंह चौहान की सडक दुर्घटना में मौत के कारण उपचुनाव हुए थे.

यह भी पढ़ें-

कैराना-नूरपुर में हार: बीजेपी MLAs ने योगी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- न काम हुआ, न भ्रष्टाचार रुका

उपचुनावों में 9 सीट हारने के बाद 282 से घटकर 273 पर पहुंची लोकसभा में BJP

38 पार्टियों को मिलने वाला चंदा जोड़ दें फिर भी बीजेपी भारी, पढ़ें आंकड़े

कैराना में बीजेपी की रणनीति फेल होने की पूरी कहानी