लखनऊ: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अवैध बूचड़खाने बंद किए जाने के नाम पर मांस विक्रेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इस पर विरोध जताया है.
बूचड़खानों के मालिकों को उत्पीड़ित और आतंकित करने का विरोध
पार्टी के राज्य सचिव हीरालाल यादव ने कहा, "पार्टी की राज्य परिषद ने बीजेपी सरकार द्वारा अवैध बूचड़खाने बंद करने के नाम पर मीट दुकानदारों और वैधानिक रूप से चल रहे बूचड़खानों के मालिकों को उत्पीड़ित और आतंकित करने का विरोध किया है."
अवैध के नाम पर वैध और जायज धंधा करने वालों का उत्पीड़न
पार्टी ने कहा कि जहां तक अवैध बूचड़खाने की बात है, या कोई अन्य अवैध काम का सवाल है, तो उसे रोके जाने पर कोई ऐतराज नहीं हो सकता. माकपा ने कहा है कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि अवैध के नाम पर वैध और जायज धंधा करने वालों का उत्पीड़न न हो.
ऑल इंडिया बफैलो मीट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव एस. सब्बरवाल ने भी इस धंधे में हो रहे करोड़ों के नुकसान पर चिंता व्यक्त की है.