गोंडा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में शामिल राष्ट्रीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. कैबिनेट मंत्री राजभर ने लखनऊ में विवेक तिवारी की हत्या और उनके परिवार को मिले मुआवजे पर सवाल उठाते हुए इसे जाति से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जाति देखकर मुआवजा बांटा जा रहा है.


कैबिनेट मंत्री ने कहा, ''अगर पंडित मरता है तो तीस लाख, ठाकुर मरता है तो पच्चीस लाख, यादव मरता है तो पन्द्रह लाख, लेकिन गगरिया, वैश्य, राजभर और निम्न जाति के लोग मरते हैं तो सरकार के पास एक पैसा नहीं रहता है कि इन गरीबों को भी दे दें.''

टिकरी जंगल स्थित रुदापुर में रविवार को सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की जनसभा का आयोजन किया गया था. लोगों को संबोधित करते हुए इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह गरीब, पिछड़ा, मजबूर आदि लोगों को हक और न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

राजभर ने कहा कि बीजेपी सरकार निम्न जातियों की अनदेखी कर जातिवाद की राजनीति कर रही है. जो पिछड़ी और अनुसूचित जातियां हैं उनका कोई हाल पूछने वाला नहीं है.

बता दें कि राजभर ने योगी राज में हुए अब तक के सभी एनकाउंटर पर सवाल खड़े किये थे. विवेक तिवारी हत्याकांड पर उन्होंने कहा था कि पुलिस विभाग में ऐसे अधिकारी और कर्मचारी हैं जो वाहवाही लूटने के लिए बेकसूर लोगों की एनकाउंटर के नाम पर हत्या कर रहे हैं.