आरा: बिहार में आरा की एक अदालत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ नारे को लेकर शनिवार को एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह नारा राजद्रोह के बराबर है. आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को भी सह आरोपी बनाया है.


राहुल गांधी ने समस्तीपुर की अपनी रैली में लोगों से यह नारा लगवाया था. एक स्थानीय वकील सत्यव्रत ने अपनी शिकायत में तेजस्वी यादव को भी सह आरोपी बनाया है, जिन्होंने राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया था. इस शिकायत में उन्होंने कई समाचार चैनलों और संबंधित जिला मजिस्ट्रेट को गवाह के तौर पर नामित किया है.


शिकायत में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 (ए) और 505 (1) के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया गया है. ये धाराएं राजद्रोह और लोगों के बीच डर पैदा करने से संबंधित है. वकील ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार शर्मा की अदालत में शिकायत दायर की गई है. इस पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी.


वकील ने कहा कि वह यह देखकर बहुत आहत हुए थे जब राहुल गांधी भीड़ से यह नारा लगवा रहे थे. राहुल गांधी राफेल सौदे में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कुछ समय से जनसभाओं में ‘चौकीदार चोर है’ नारे का इस्तेमाल कर रहे हैं.