नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर कुमार सानू एक इवेंट में परफॉर्म करने को लेकर विवादों में आ गए हैं. बीते सितंबर को कुमार सानू बिहार मुजफ्फरपुर एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने पहुंचे थे. अब इसी कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कुमार सानू का ये कार्यक्रम देर रात तक चला जिसे लेकर अब स्थानीय लोगों पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के एक बयान के मुताबिक 'शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है जिसमें कुमार सानू परफॉर्म करने पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने आयजकों के खिलाफ रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बजाने को लेकर शिकायत की है. जिसे लेकर जांच की जा रही है.'

First Look: 'जलेबी' के पहले पोस्टर में रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा का Lip Lock 




हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये शिकायत सिंगर कुमार सानु के खिलाफ भी दर्ज किया गया है. हालांकि इस मामले में कुमार सानू के खिलाफ शिकायत दर्ज होने की पुष्टि नहीं की है.

नीचे दिया गया वीडियो मुजफ्फरपुर के उसी कार्यक्रम का वीडियो है जिसे लेकर शिकायत हुई है. ये वीडियो कुमार सानू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.