उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए डीएम द्वारा एक दिन के लिए लागू किए गए पूर्ण लॉकडाउन को मिली भारी सफलता को लेकर अधिकारियों में उत्साह है. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बचत भवन में बैठक करते हुए डीएम ने आगे भी इस व्यवस्था को जारी रखने के आदेश दिए हैं.


जिलाधिकारी अनिल धींगरा ने आज पुलिस-प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए गुरुवार को किए गए संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर चर्चा की. इस दौरान अधिकांश विभागों के अधिकारियों ने लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बताते हुए आगे भी इसे जारी रखने की पैरवी की, जिसके बाद डीएम अनिल धींगरा ने सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रखने के आदेश दिए हैं.



डीएम ने बताया कि अब हर हफ्ते के सोमवार और गुरुवार को जिले में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ दूध और दवा की सप्लाई की अनुमति दी जाएगी. उसके लिए भी निर्धारित समय तय किया जाएगा. वहीं, बैंकों के कर्मचारी इन दोनों दिन सिर्फ बैंक का आंतरिक कार्य करेंगे. जिन उद्योगों और इंडस्ट्री का चलना अति आवश्यक है, सिर्फ उन्हें ही इन दो दिन कार्य की अनुमति दी जाएगी.


उन्होंने बताया गुरुवार देर रात जली कोठी क्षेत्र में लॉकडाउन तोड़कर दावत करने के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने वाले सिंचाई विभाग के सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सभी पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है. सभी आरोपी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.


Economic Package: Nirmala Sitharaman ने किए कृषि और किसान के लिए बड़े एलान । Full PC