कंप्यूटर बाबा ने सीएम शिवराज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो सिर्फ घोषणाएं ही करते हैं, काम नहीं करते. पूरे प्रदेश में अवैध खनन हो रहा है. धिक्कार है कि वो नर्मदा किनारे पैदा हुये. जनता सरकार से नाराज हो चुकी है और अब बीजेपी सरकार से संतों का भी मोहभंग हो गया है.
राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा ने इस्तीफा देते वक्त मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वो सरकार को गौशाला और नर्मदा के काम नहीं करने दे रहे हैं.
कंप्यूटर बाबा ने आगे कहा कि मैंने गायों की दशा और नर्मदा में अवैध खनन पर चर्चा की लेकिन मुझे कुछ भी करने नहीं दिया. मुझे संतो के विचारों को सरकार के सामने लाने का मौका नहीं दिया गया लिहाजा मैं ऐसी सरकार का हिस्सा बने रहना नहीं चाहता. हमारे यहां एक व्यवस्था है जहां सारे संत मिलकर बैठते हैं और चीजों पर फैसला लेते हैं. उन्होंने ही मुझसे कहा कि मैं शिवराज सरकार में कुछ नहीं कर सकता और मुझे लगता है कि वो सही कहते हैं.
मुझे ऐसा लगता है कि शिवराज सिंह चौहान धर्म के बिलकुल विपरीत हैं और धर्म से जुड़ा कुछ काम करना ही नहीं चाहते हैं, इसलिए मैंने अपना इस्तीफा दे दिया. कंप्यूटर बाबा ने ये भी कहा कि प्रदेश में नर्मदा नदी की स्थिति अच्छी नहीं है और इसके लिए मैं एक मंत्रालय चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. कंप्यूटर बाबा ने कहा, "मैं गौरक्षा, नर्मदा संरक्षण, मठ-मंदिरों के हितों में काम करना चाहता था, मगर ऐसा करने में असफल रहा। संत समाज का मुझ पर लगातार दबाव रहा, इसी चलते मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं." कंप्यूटर बाबा ने आगे कहा कि वह अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज रहे हैं.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा हुए रिटायर, जाते-जाते कहा-सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम है और रहेगा
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का सवाल- क्या सिर्फ आरक्षण देते रहने से होगा उद्धार, कांग्रेस बोली, राजनीति न करें स्पीकर
राज्यों से रोहिंग्या शरणार्थियों का बायोमेट्रिक ब्यौरा एकत्र करने को कहा गया: राजनाथ सिंह
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के सवाल पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुंह फेरा