बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस का एमएसटी धारक युवक लगभग 3 किलोमीटर तक बस के बंद गेट पर हैंडल पकड़े लटकता रहा और बस लगातार चलती रही. यह मामला बाराबंकी-बहराइच मार्ग का है जिसपर कानपुर से बहराइच जाने वाली लॉन्ग रूट की बस UP40T3946 कानपुर से बहराइच आ रही थी.
1500 एनकाउंटर में 58 की हत्या, योगी सरकार को SC का नोटिस, 2 हफ्ते में मांगा जवाब
रामनगर तिराहे के पास इस बस को लगभग 11 बजे युवक उपेन्द्र गुप्ता ने रुकवाने की कोशिश की. वो घर जाने के लिए वहां खड़ा था. उपेंद्र रामनगर थाना क्षेत्र के सेमराय गांव का निवासी है और लखनऊ में एक दुकान पर काम करता है. बाराबंकी में एक शादी में शामिल होने की वजह से उसे देर हो गयी थी और वह बस के इंतज़ार में बहराइच तिराहे पर खड़ा था.
पार्टी की रणनीतियों पर मंथन करने चार जुलाई को वाराणसी पहुंचेंगे अमित शाह
उसे देखकर पहले तो बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने बस को यह सोचकर रोक दिया की शायद सवारी बहराइच तक कि होगी लेकिन जब युवक ने अपना रोडवेज का मासिक पास (एमएसटी) दिखाया तो कंडक्टर ने बिना गेट खोले बस को आगे बढ़ने को कह दिया. जबतक ये सब हुआ तब तक युवक बस के पायदान पर हैंडल के सहारे खड़ा हो चुका था और बस बस चलने लगी थी.
मुज़फ्फरनगर: खाई में पलटी बच्चों से भरी स्कूल बस
युवक कंडक्टर से मिन्नतें करता रहा, लेकिन कंडक्टर ने बस नहीं रोकी और लगभग 3 किलोमीटर उपेन्द्र हैंडल पकड़े लटकता रहा. यह देखकर बस में बैठे यात्रियों ने विरोध किया और खुद बस का दरवाजा खोला तब जाकर युवक बस में आकर बैठ सका.