नई दिल्ली/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए बेटे वाले बयान पर राजनीति गरम हो गयी है. राहुल और प्रियंका गाधी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी तो चुनावी सभाओं में मोदी की मिमिक्री करते भी नज़र आए.


यूपी को किसी को गोद लेने की जरुरत नहीं: प्रियंका गांधी


प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘यूपी को किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं है. यूपी के विकास के लिए उत्तर प्रदेश के युवा ही काफी हैं. यहां दो नौजवान राहुल गांधी जी और अखिलेश यादव जी साथ-साथ मौजूद हैं वो इसी मिट्टी से बड़े हुए हैं’. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि यूपी का हर युवा नेता बन सकता है.


यह भी पढ़ें: यूपी : हरदोई में पीएम मोदी ने कहा 'यूपी ने गोद लिया है, यूपी ही मेरा माई-बाप है'


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का भी मोदी पर हमला


रायबरेली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जम कर निशाना साधा. राहुल ने कहा, ''पीएम मोदी ने आपसे फूड पार्क छीन लिया, आपका रोजगार छीना. मेड इन रायबरेली छीना, क्योंकि बदला लेना था.'' इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा, ''चुनाव आते ही मोदी जी को किसानों की याद आती है.''


बीजेपी नेता नलिन कोहली का कांग्रेस पर पलटवार


बीजेपी के नेता नलिन कोहली ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, '' राहुल गांधी कहते हैं रिश्ते बोलने से नहीं निभाने से बनते हैं... मोदी के कंधों पर देश से भ्रष्टाचार और गरीबी दूर करने की जिम्मेदारी हैं, जिसे वह निभा रहे हैं.''


कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का मोदी पर तंज


वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह तो यहां तक कह गए कि जब महाराष्ट्र में चुनाव होंगे तो मोदी कहेंगे कि वो महाराष्ट्र के भी गोद लिए बेटे हैं. उधर कानपुर में कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी प्रचार कर रहे थे. यहां भी दोनों नेता पीएम मोदी के गोद लिए बेटे वाले बयान का ज़िक्र करना नहीं भूले और पीएम मोदी के बयान की मिमिक्री कर मज़ाक उड़ाया.


ज़ाहिर है गोद लिए बेटे पर छिड़ा विवाद इतनी जल्दी शांत नहीं होने वाला, ना तो कांग्रेस इसे हाथ से निकलने देगी और ना ही बीजेपी पलटवार करने से पीछे हटेगी