पटना: तीन राज्यों में सरकार बनने के बाद कांग्रेस उत्साहित है. हालांकि जब कांग्रेस से सवाल किया गया कि वह बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वो इसका जवाब देने से बचती दिखी. बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने हालांकि ये जरूर कहा कि हमारी पार्टी राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जमीनी स्तर पर काम किया है ताकि अपने सहयोगियों को उनके क्षेत्र से जीतन में मदद कर सकें.
गोहिल दिल्ली से आज पटना पहुंचे थे जहां उन्होंने ये बात कही. बता दें कि गुरुवार को एनडीए छोड़ने वाले आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन का दामन थाम लिया. दिल्ली में कांग्रेस के कार्यालय में इसकी घोषणा हुई जहां गोहिल, उपेंद्र कुशवाहा, शरद यादव, तेजस्वी यादव, अहमद पटेल और जीतन राम मांझी मौजूद थे.
क्या बिहार में महागठबंधन में कांग्रेस 'बड़े भाई' की भूमिका में होगी, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर सही समय देखते हुए सही फैसला लिया जाएगा. चालीस सीटों पर पार्टी तैयारी कर रही है. हम सिर्फ अपनी सीटें ही नहीं जीतना चाहते बल्कि ये भी चाहते हैं कि सहयोगियों को भी जीत मिले. हमारा गठबंधन बढ़ रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर राफेल के मुद्दे पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि 2012 में यूपीए सरकार के दौरान जो कीमतें तय की गई थीं मौजूदा सरकार ने उसके मुकाबले कई गुना ज्यादा कीमतों में विमान खरीदा. वहीं सूबे की नीतीश कुमार सरकार की सरकार को खरी-खोटी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. दिनदहाड़े वैशाली जिले में बड़े व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या कर दी गई.
यह भी देखें