लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सेवा सत्याग्रह शुरू किया गया है. इसके तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पूरी निष्ठा के साथ हज़ारों कार्यकर्ताओं को आमजन की सेवा के लिए प्रेरित किया जा रहा है.


प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पूरे प्रदेश में आज से अजय लल्लू की महारसोई संचालित की जा रही है. हमारे नेता को योगी सरकार ने इसलिए जेल में डाला है क्योंकि वे लोगों की सेवा कर रहे थे, लेकिन योगी आदित्यनाथ की जेल की सलाखें और फर्जी मुकदमें हमें सेवा से नहीं रोक सकती.


इसी कड़ी में प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश से लाखों लोगों के मैसेज, वीडियो संदेश आ रहे हैं. पूरे सूबे के गली-गली और गांव-गांव से इंसाफ पसंद लोग अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए आवाज़ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर विरोधी योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ इस ‘सेवा सत्याग्रह’ में पार्टी 25 लाख लोगों को भोजन कराएगी.


ललन कुमार ने कहा कि बीजेपी की करतूतों को जन-जन तक ले जाने के लिए, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की रिहाई के लिए पूरे प्रदेश में 10 लाख पोस्टर लगाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया के चेयरमैन मोहित पांडेय ने बताया कि आज  2 बजे से ट्विटर पर यूपी_मांगे_अजय_लल्लू_की_रिहाई के नाम से हैशटैग चलाया जा रहा है.


गुजरात में विधायकों के इस्तीफे पर कांग्रेस का आरोप: भाजपा के डीएनए में है खरीद-फरोख्त का वायरस