सहारनपुर: उत्तर-प्रदेश में 2019 चुनाव से पहले प्रियंका गांधी की एंट्री ने पार्टी में जान फूंकी या नहीं, लेकिन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की पहली ही सूची ने बसपा-सपा गठबंधन और बीजेपी के कान जरूर खड़े कर दिये हैं. प्रदेश के सरहदी जिले सहारनपुर से कांग्रेस के फायरब्रांड नेता इमरान मसूद को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है. इमरान मसूद 2014 में पीएम नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके जेलयात्रा भी कर चुके हैं.
इमरान मसूद का परिवार सहारनपुर के दिग्गज राजनैतिक घरानों में शुमार किया जाता है. उनके चाचा काजी राशिद मसूद 8 बार सांसद और केन्द्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इस परिवार ने 25 साल तक लगातार सहारनपुर का प्रतिनिधित्व किया है. 2007 के विधानसभा चुनाव में इमरान मसूद पहली बार मुजफ्फराबाद सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. मगर 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में वह हार गये.
कुशीनगर: 2019 के लिए कांग्रेस ने पुराने सिपहसालार रहे आरपीएन सिंह पर लगाया दांव
2014 में भी सहारनपुर सीट से लोकसभा के चुनाव में उन्हें जीत नही मिल सकी. मगर अब कांग्रेस पार्टी ने फिर से इमरान के ऊपर दांव खेल दिया है. कांग्रेस पार्टी के इस दांव की कुछ सियासी वजहें भी है तो इमरान के साथ बीते सालों में जुड़े रहे कुछ विवाद भी हैं जिनकी वजह से वह फायरब्रांड नेता बन गये.
इन वजहों से चर्चित रहे हैं इमरान मसूद
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान इमरान मसूद ने नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. बोटी-बोटी नाम से चर्चा में आई इस टिप्पणी के बाद इमरान के खिलाफ केस दर्ज हुआ और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. जुलाई 2014 में कुतुबशेर इलाके में गुरूद्वारे के विवाद के बाद हुए दंगे में भी इमरान मसूद आरोपी रह चुके हैं. इस दंगे में सहारनपुर के मुस्लिम और सिख समाज के लोगों के बीच साम्प्रदायिक आग भड़की थी.
बदायूं: पांच बार के सांसद रहे सलीम इकबाल शेरवानी को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार
शब्बीरपुर की जातीय हिंसा में भी इमरान मसूद ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वोटों का समीकरण साधने के लिए इमरान मसूद ने शब्बीरपुर हिंसा भड़काने की आरोपी रही भीम आर्मी का साथ दिया. भीमआर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर के जेल से बाहर आने के बाद इमरान मसूद से उनकी मुलाकात भी चर्चा में रही. सहारनपुर में चर्चा तो यह भी हैं कि जिले से बाहर चन्द्रशेखर की सियासी रणनीति जो भी हो, मगर वह सहारनपुर में इमरान के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं.