कुशीनगर: कांग्रेस ने यूपी में 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. कुशीनगर से कांग्रेस ने आरपीएन सिंह को प्रत्याशी बनाया है. यूपीए सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके आरपीएन सिंह 2014 में हार गए थे. वे कुल चार बार लोकसभा चुनाव लड़े हैं लेकिन उन्हें जीत एक ही बार मिल पाई है. सिंह तीन बार विधायक भी रहे हैं.
चाहे जिसकी लहर रही हो, आरपीएन सिंह ने कांग्रेस का साथ कभी नहीं छोड़ा. उन्हें गांधी परिवार का खास माना जाता है. उनके पिता सीपीएन सिंह भी दो बार सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री रहे. दो बार आरपीएन सिंह की मां मोहिनी देवी ने भी चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल पाई.
बदायूं: पांच बार के सांसद रहे सलीम इकबाल शेरवानी को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश का आखिरी और बिहार से सटा कुशीनगर जनपद भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वान स्थली के नाम से जाना जाता है. भगवान् बुद्ध की महापरिनिर्वान स्थली होने के चलते यह बौद्ध धर्म के अनुयाइयों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन का केंद्र भी है. यहां हर साल लाखों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं. कुशीनगर जनपद सन 1994 में देवरिया जनपद से अलग होकर बना था.
कुशीनगर जनपद में कुल सात विधानसभा की सीटे हैं. कुशीनगर लोकसभा सीट पांच विधानसभा (खड्डा, पडरौना, कुशीनगर, हाटा और रामकोला) से मिलकर बनी है. दो विधानसभा सीटें तमकुहीराज और फाजिलनगर देवरिया लोकसभा सीट में पड़ती हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में पडरौना संसदीय क्षेत्र का नाम बदलकर कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र कर दिया गया.
समाजवादी पार्टी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
1999 के लोकसभा चुनाव में आरपीएन सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. 2004 में वे दूसरे स्थान पर रहे थे. 2009 के लोकसभा चुनाव में रतनजीत प्रताप नारायन सिंह (आर.पी.एन. सिंह) चुनाव जीते और यूपीए-2 की सरकार में भूतल परिवहन व सड़क राज्यमार्ग राज्यमंत्री, पेट्रोलियम राज्य मंत्री व गृह राज्य मंत्री रहे.
2014 के लोकसभा चुनाव में आरपीएन सिंह को भाजपा प्रत्याशी राजेश पाण्डेय ने 85540 हजार मतों से पराजित किया था. पडरौना विधानसभा सीट से आरपीएन सिंह 1996, 2002 तथा 2007 में तीन बार कांग्रेस पार्टी से विधायक भी रह चुके हैं.
आरपीएन सिंह 4 बार लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा चुके हैं लेकिन सफलता सिर्फ एक बार मिली है. इस बार वे पांचवी बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
यूपी की पहली लिस्ट में कांग्रेस ने पुराने चेहरों पर जताया भरोसा, यहां जानें Details