11 मार्च को चुनावी नतीजों के दिन देश में नहीं रहेंगी सोनिया, इलाज के लिए विदेश में हैं
नई दिल्ली: 11 मार्च को 5 राज्यों के चुनावी नतीजे आऐंगे. हर पार्टी की नजर इन परिणामों पर टिकी हुई है. अब से 40 घंटे बाद यानी शनिवार को सुबह 8 बजे के बाद तय हो जाएगा कि यूपी समेत 5 राज्यों में किस पार्टी की जीत होगी. लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस दौरान भारत में नहीं होंगी.
सोनिया गांधी इलाज के लिए विदेश में हैं जिस वजह से 11 मार्च के दिन वो भारत में नहीं होंगी.
आज यूपी में 2 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है और इसके साथ ही 5 राज्यों में वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.
ऐसी खबरें आती रही हैं कि सोनिया गांधी की तबीयत सही नहीं रह रही है. यही वजह रही कि वो 5 राज्यों के चुनाव प्रचार में हिस्सा भी नहीं ले पाईं.
5 राज्यों का चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद अहम है. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बाद कांग्रेस को उम्मीद है कि 27 साल बाद उसे फिर से सत्ता में आने का मौका मिल सकता है. वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस दोबारा सरकार बनाने की उम्मीद कर रही है. पंजाब में भी कांग्रेस बीजेपी से सत्ता छिनने की प्रबल दावेदार है.
आपको बता दें कि साल 2011 में सोनिया गांधी पहली बार इलाज के लिए विदेश गई थीं. इसके बात 2012 में भी सोनिया इलाज के लिए विदेश गई थीं. जब बीते साल सोनिया गांधी वाराणसी गई थी तब उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अपने मुकर्र वक़्त से पहले ही दिल्ली लौटना पड़ा था और उन्हें गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा था.
पिछले कुछ वर्षों से सोनिया गांधी की बीमारी को लेकर तमाम अटकलों का बाज़ार गर्म है. लेकिन कभी भी पार्टी ने इस मुद्दे पर किसी तरह का बयान देने से परहेज़ किया है. पार्टी के किसी बड़े नेता ने भी सोनिया बीमारी के बारे में खुलकर कोई जानकारी नहीं दी है.