कानपुर: आने वाले लोकसभा चुनाव से कांग्रेस ने बीजेपी को मात देने के लिए एक नई रणनीति तैयार की है. इसके लिए कांग्रेस पहले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी, इसके बाद इस फार्मूले पर जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच चौपाल लगाकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का काम करते रहे हैं. बीजेपी के इस फार्मूले पर कटाक्ष करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामियों और उनकी गलत नीतियों की वजह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से समझाएंगे.
कार्यकर्ता शिक्षण शिविर लगाएगी कांग्रेस
कांग्रेस की तरफ से एक कार्यकर्ता शिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओ को इस बात का प्रशिक्षण दिया जाएगा कि वो कैसे शहरी क्षेत्रों और ग्रामीणों के बीच जाएंगे. इसके बाद वो कौन से बिंदुओ में सरकार की नाकामी से जनता को अवगत कराएंगे. इसके साथ ही उनकी नाकामी और गलत नीतियों का आम जनता पर क्या असर पड़ रहा है. आने वाले समय में इसके क्या दुष्परिणाम होंगे. मंगाई ,विकास ,जीएसटी ,नोट बंदी के दुष्परिणाम ,पेट्रोलियम पदार्थो को जीएसटी के दायरे में लाने सम्बन्धी विषय मुख्य होंगे.
बीजेपी को बेनकाब करने के लिए कमिटी का गठन
बीजेपी को बेनकाब करने के लिए कांग्रेस कमिटी का गठन करने जा रही है.प्रशिक्षण पाए हुए यह कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर और शहर के वार्ड में जाकर सरकार की नाकामी को बताएगी एक कमिटी में 5 सदस्यी टीम होगी ,बीच-बीच में इस काम के लिए कांग्रेस के वरिष्ट नेता भी पहुंच सकते हैं. इस योजना के साथ ही कांग्रेस अब जनता के जाकर जनता से सीधे संवाद करेगी. इसके साथ ही उनकी समस्याओं को सुनेगी और कांग्रेस के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी जनता के बीच रखा जाएगा.
उत्तर प्रदेश में हासिये पर है कांग्रेस
बीते कई दशक से कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में हासिये पर है. बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी लहर ने कांग्रेस को हवा में उड़ा दिया और उसका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया. इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एसपी ने मिलकर चुनाव लड़ा जब इसके परिणाम आए तो एसपी को सत्ता गवानी पड़ी और कांग्रेस प्रदेश से कोषों दूर चली गई. 2017 के निकाय चुनाव में में भी बीजेपी का परचम ही लहराया.
इतना कुछ होने के बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस बहुत ही डरी और सहमी हुई. प्रदेश में बीजेपी ,एसपी ,बीएसपी की धमक है इनके सामने कांग्रेस चौथे नंबर है. आने वाले लोक सभा चुनाव में कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि वह किसके साथ गठबंधन करेगी. लेकिन इससे पहले वह जनता के बीच जाकर अपनी खोई हुई पहचान पाने के प्रयास में जुटी है. .