नई दिल्ली: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में कम से कम 80 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को बुधवार को अंतिम रूप दे दिया, लेकिन उनमें से किसी के नाम की घोषणा अभी नहीं की है. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नयी दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की एक बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मध्य प्रदेश के शीर्ष नेता मौजूद थे और 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा की गई.
दिग्विजय बोले- 'मेरे भाषण से कांग्रेस के वोट कटते हैं, दुश्मन को भी टिकट मिले तो उसे जिताओ'
कांग्रेस मध्य प्रदेश में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना चाहती है. बीजेपी इस राज्य में पिछले 15 साल से सत्ता में काबिज है. समझा जाता है कि राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए अन्य उम्मीदवारों के नामों पर फैसला करने के लिए सीईसी की एक अन्य बैठक जल्द ही होगी. मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं.
MP चुनाव: मंदिर, दरगाह के बाद राहुल गांधी ने गुरुद्वारा में मत्था टेके