कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और घोटालों का गंदा नाला है: केशव प्रसाद मौर्य
एसपी-बीएसपी के समर्थन से यूपीए सरकार के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ रूपये के घोटाले हुए फिर राहुल गांधी किस मुंह से पीएम पर सवाल उठा रहे हैं.
लखनऊ: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सवाल खड़े किये जाने को लेकर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज खुद 5000 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप पर जमानत पर रिहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और घोटालों का एक गंदा नाला है.
मौर्य ने कहा, एसपी-बीएसपी के समर्थन से यूपीए सरकार के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ रूपये से भी अधिक के घोटाले हुए फिर राहुल गांधी किस मुंह से प्रधानमंत्री पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी दल एसपी-बीएसपी को चुनौती देते हुए कहा कि 2019 में जनता की कोर्ट में आईये वहीं जनता पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े करने को लेकर आपको जबाब देगी.
उपमुख्यमंत्री मौर्य पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा स्थानीय विश्वेश्रैया सभागार में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित चौहान सामाज के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे.
पीएम मोदी की वजह से पिछड़ी जाति को संवैधानिक दर्जा मिला: उपमुख्यमंत्री
इस दौरान मौर्य ने कहा, केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है. एसपी-बीएसपी और कांग्रेस के राज में गरीबों को उनका हक भी जाति और धर्म देखकर दिया जाता था. इसके विपरीत हमारी सरकर सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम करते हुए गांव, गरीब, किसान और नौजवान के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उनको लागू करने का काम कर रही है.
आज लखनऊ में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित चौहान समाज प्रतिनिधि बैठक को संबोधित किया... मा.प्रधानमंत्री जी को 2019 में दूसरी बार सत्ता सौंपने के लिए #OBC समाज कमर कस कर तैयार है और इस ओर वह कदम बढ़ा चुका है pic.twitter.com/T4C263hAPU
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 22, 2018
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज पिछड़ा वर्ग 54 फीसदी है आपने उत्तर प्रदेश से 73 सांसद जिताकर नहीं भेजे होते तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते. आज वे प्रधानमंत्री हैं इसलिए पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक आयोग का दर्जा मिला है.
यह भी पढ़ें-
भारत-पाक बातचीत रद्द होने पर इमरान खान ने बिना नाम लिए साधा पीएम मोदी पर निशाना
फिर शुरू हो सकता है राम मंदिर आंदोलनः VHP ने 5 अक्टूबर को 36 संतों की बैठक बुलाई
राहुल गांधी ने कहा- भागवत भगवान हैं क्या, देश को संगठित करने वाले वो होते कौन हैं?
राफेल सौदा: मोदी-अंबानी ने हमारे सैनिकों पर किया 130,000 करोड़ का 'सर्जिकल स्ट्राइक'- राहुल गांधी