नई दिल्ली: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया से हुई बहस की खबरों को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है. दिग्विजय ने कहा है कि मीडिया में उनके और सिंधिया के बीच हुई बहस की खबरें गलत हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की भ्रष्ट सरकार को हराने के लिए सब एकजुट हैं.


दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''प्रेस में गलत तरीके से रिपोर्ट की जा रही है कि मेरे और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के बीच बहस हुई और राहुल जी को हस्तक्षेप करना पड़ा. मध्य प्रदेश कांग्रेस में हम सभी एक हैं और मध्य प्रदेश में भ्रष्ट बीजेपी सरकार को हराने के लिए दृढ़ हैं.''





बता दें कि ऐसी खबरें सामने आई थी कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच जमकर बहस हुई. हालात इतने बिगड़ गए कि राहुल गांधी को खुद बीच बचाव के लिए उतरना पड़ा.


मध्य प्रदेश: दो दिग्गजों की 'लड़ाई' की वजह से टिकट आवंटन पर अधूरी रही कांग्रेस की बैठक


यह भी देखें