भोपाल: मध्य प्रदेश चुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आ रही है, चुनाव उतना ही दिलचस्प होता जा रहा है. अब राजे रजवाड़े भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में आज ग्वालियर महाराज के नाम से जाने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में रोड शो करने पहुंचे. वे कांग्रेस प्रत्याशी सिद्दार्थ लढ़ा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. यहां से मौजूदा बीजेपी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया हैं जो ज्योतिरादित्य की बुआ हैं. लेकिन, राजनीति है ही ऐसी की आज भतीजे को बुआ के गढ़ में उनके खिलाफ वोट मांगने पड़ रहे हैं.
रोड शो के दौरान कांग्रेस प्रचार अभियान के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि शिवराज को मध्य प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी. 28 तारीख को बोरिया बिस्तर बांध कर जनता रवाना करेगी. 15 सालों से जनता के नहीं सिर्फ शिवराज सिंह चौहान के अच्छे दिन आये हैं. उन्होंने अपनी बुआ को हराने के सवाल पर जवाब नहीं दिया. वो बार-बार सवालों को टालते रहे.
ग्वालियर और चंबल क्षेत्र को सिंधिया राजघराने का प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है. यशोधरा राजे सिंधिया शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मंत्री हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को सभी 230 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.
मध्य प्रदेश चुनावः बीजेपी ने 64 बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता