कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- तीन राज्यों में विभाजित होना चाहिए उत्तर प्रदेश
प्रमोद तिवारी ने कहा कि हनुमान की जाति बताने वालों पर गदा चल चुकी है, तीन राज्यों में सफाया हो चुका है. अब धर्म बदल गया है तो लंका दहन बाकी है, आज सबसे जादा संकट में संकटमोचक हैं.
![कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- तीन राज्यों में विभाजित होना चाहिए उत्तर प्रदेश congress leader pramod tiwari says uttar pradesh divided into 3 states कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- तीन राज्यों में विभाजित होना चाहिए उत्तर प्रदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/21161042/pramod-tiwari.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने यूपी को तीन राज्यों में विभाजित करने की मांग की है. प्रमोद तिवारी के मुताबिक़ इसके लिए केंद्र सरकार को फ़ैसला करना होगा कि अन्य राज्यों की सीमा से सटे जिलों को शामिल कर ऐसा किया जा सके जिससे विकास से कोई गांव अछूता ना रहे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि यूपी के सभी जिलों के विकास के लिए ज़रूरी है और इसके लिए यूपी को तीन राज्यों में बांट दिया जाए. ऐसा प्रस्ताव पूर्ववती सरकारों के दौरान कांग्रेस ने दिया भी था.
उन्होंने कहा कि अब ये केंद्र को तय करना होगा कि किस तरह सीमांकन किया जाए. उन्होंने बुंदेलखंड राज्य पर सहमति जताते हुए साफ कहा कि यूपी को तीन राज्यों में विभाजित कर दिया जाना चाहिए.
बीजेपी की तरफ़ से आए हनुमान जी वाले बयान पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि हनुमान की जाति बताने वालों पर गदा चल चुकी है, तीन राज्यों में सफाया हो चुका है. अब धर्म बदल गया है तो लंका दहन बाकी है, आज सबसे जादा संकट में संकटमोचक हैं.
यूपी की कानून व्यवस्था पर प्रमोद ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. अपराधी बेखौफ हैं. उत्तर प्रदेश में हो रही घटनायें सरकार की असफलता को दर्शाती हैं. सरकार को कानून व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. यूपी में निर्भया की तरफ़ फ़ंड बनाकर पीड़ित को तत्काल मदद करनी चाहिए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)