MP: कांग्रेस नेताओं ने लगाए सुषमा स्वराज की गुमशुदगी के पोस्टर, निकाला 'विकास खोजो यात्रा'
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुषमा दो साल से अधिक समय से इछावर नहीं आयी. चुनाव के समय उन्होंने इछावर क्षेत्र में कई जनसभा की थीं और भरोसा दिलाया था कि साल में 2-3 बार इछावर आएंगी.
भोपाल: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की गुमशुदगी के पोस्टर उनके संसदीय क्षेत्र विदिशा में लगाए गए हैं. संसदीय सीट के इछावर विधानसभा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर लगाए गए पोस्टर में सुषमा की तस्वीर के साथ लिखा गया है, 'गुमशुदा की तलाश'. साथ ही वादा नहीं पूरा करने का आरोप लगाया गया है.
बताया जा रहा है कि पोस्टर कांग्रेस नेताओं ने लगवाए हैं क्योंकि पोस्टर में कांग्रेस नेताओं के भी फोटो हैं. दूसरी तरफ कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि विदिशा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक बीजेपी नेताओं का भी इसमें हाथ हो सकता है. क्योंकि सुषमा स्वराज आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुषमा दो साल से अधिक समय से यहां नहीं आयी. चुनाव के समय उन्होंने इछावर क्षेत्र में कई जनसभा की थीं और इछावर की जनता को यह भरोसा भी दिलाया था कि साल में 2-3 बार इछावर आएंगी.
अब लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में कांग्रेस के नेता इसे मुद्दा बना रहे है और सांसद के गुमशुदगी, लापता के पोस्टर लगाकर जनता को याद दिला रहे है कि आपके सांसद पिछले दो सालों से क्षेत्र में नहीं आयी हैं.