मध्य प्रदेश: भोपाल या इंदौर से दिग्विजय को लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहती है कांग्रेस, सिंधिया बदलना चाहते हैं सीट
कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को भोपाल या इंदौर सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है. मध्य प्रदेश में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को चार चरणों में चुनाव होंगे.
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 29 में से 15 नामों पर सहमति बन गई है. पार्टी राज्य में अपने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को भोपाल या इंदौर सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है. लेकिन दिग्विजय फिलहाल राजगढ़ से लड़ने पर जोर दे रहे हैं. इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस बार गुना सीट की बजाय ग्वालियर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन सीएम कमलनाथ उन्हें गुना से ही लड़ाना चाहते हैं. हालांकि अंतिम फैसला दोनों नेता ही करेंगे.
कमलनाथ ने कहा, हमने दिग्विजय सिंह से कहा है कि वे मध्य प्रदेश की सबसे कठिन से कठिन जो दो तीन सीट हैं उनसे चुनाव लडें. बता दें कि भोपाल, उज्जैन, इंदौर और विदिशा सीटें बीजेपी का गढ़ मानी जाती हैं.
जिन सीटों पर नाम तय हो गये हैं उनमें खंडवा से अरूण यादव, छिंदवाडा से नकुल नाथ, सीधी से अजय सिंह, सतना से राजेन्द्र सिंह, मुरैना से रामनिवास रावत, झाबुआ से कांतिलाल भूरिया, मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन, सागर से प्रभु सिंह, रीवा से सिद्धार्थ तिवारी, दमोह से रामकृष्ण कुसुमारिया के नाम सामने आए हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पहली सूची होली के पहले आना तय है.
मध्य प्रदेश में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को चार चरणों में चुनाव होंगे. लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. वहीं गुरुवार 23 मई को नतीजों का एलान किया जाएगा.
मध्य प्रदेश पहला चरण- 29 अप्रैल- सीधी, शहडोल,जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा. दूसरा चरण- 6 मई- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद,बैतूल तीसरा चरण- 12 मई- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल,राजगढ़. चौथा चरण- 19 मई- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन, खंडवा
लोकसभा चुनाव: केंद्रीय बलों की तैनाती से हमें कोई दिक्कत नहीं है- ममता बनर्जी
यह भी देखें