भोपाल: राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री और बॉलीवुड के चेहरों को लेकर विवादित बयान देने वाले कैलाश विजयवर्गीय पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. विजयवर्गीय ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि कांग्रेस अगला चुनाव 'चॉकलेटी चेहरों' के दम पर लड़ना चाहती है. लेकिन अब मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के पास 'चिकने चेहरे' नहीं हैं.


सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, ''बीजेपी का दुर्भाग्य है कि उनकी पार्टी में खुरदरे चेहरे हैं, ऐसे चेहरे जिन्हें लोग नापसंद करते हैं. एक हेमा मालिनी हैं, उनसे जगह-जगह पर शास्त्रीय नृत्य करवाते रहते हैं, वोट कमाने की कोशिश करते हैं.''





सज्जन कुमार यहीं नहीं रुके और उन्होंने प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए कहा, ''मेरा ये कहना है ईश्वर मानव को जन्म देता है. इस बात की सराहना होनी चाहिए कि ईश्वर ने प्रियंका गांधी को इतना सुंदर बनाया है, जिससे मानवता और स्नेह झलकता है. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करके कैलाश जी और बीजेपी अपनी गरिमा गिरा रहे हैं.''





फिल्मी सितारों के 'चॉकलेटी चेहरों' के बूते लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस: कैलाश विजयवर्गीय

आपको बता दें कि कल ऐसी खबरें आई थीं कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की शक्ल-व-सूरत को लेकर टिप्पणी की थी. हालांकि, विजयवर्गीय ने अपने ऐसे किसी बयान से इनकार जिसपर समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी खबर से उनके आपत्तिजनक टिप्पणी को हटा लिया था. लेकिन बाद में जो खबर आई उसके मुताबिक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस बॉलीवुड कलाकारों के 'चॉकलेटी चेहरों' के बूते अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है.