नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में पहुंचे कांग्रेस के विधायक, पार्टी की हार पर कहा- रास्ते बदले जाएंगे
शकील अहमद खान से जब पूछ गया कि पार्टी की हार का जिम्मेदार कौन है तो इसपर उन्होंने कहा कि वे अभी नहीं बोलेंगे लेकिन जब बोलेंगे तो जोरदार तरीके से बोलेंगे. उन्होने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बुलाया इसलिए वे शरीक हुए.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान भी पहुंचे. शकील ने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए वे इसमें शरीक हुए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें बुलाया है इसलिए वे यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि जो नहीं आए वे जानें कि क्यों नहीं आए. शकील ने कहा कि उनका काम मोहब्बत फैलाना है. वे बिहार की कदवा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हुई हार के लिए कौन जिम्मेदार है, शकील खान ने कहा कि इसपर वो आज नहीं बोलेंगे. लेकिन जब बोलेंगे तो जोरदार तरीके से बोलेंगे. उन्होंने कहा कि मंजिल वही हैं, रास्ते जो थे वह नहीं रहेंगे. रास्ते बदले जाएंगे. गौरतलब है कि चुनाव नतीजों में बिहार में महागठबंधन की कमर टूट गई. कांग्रेस को छोड़ महागठबंधन के किसी दल का भी खाता नहीं खुला. कांग्रेस एक सीट जीतने में कामयाब रही. महागठबंधन में सीट बंटवारे में कांग्रेस को नौ सीटें मिली थीं.
उधर कांग्रेस पार्टी की विधायक भावना झा ने सीटों के बंटवार को लेकर आरजेडी पर सवाल खड़े किए हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए भावना झा ने कहा, ''मुझे नहीं लगता है कि कहीं भी महगठबंधन मजबूत रूप से चुनाव लड़ रहा था. जैसे साल 2015 में लड़ा गया था वैसे इस बार चुनाव नहीं लड़ा गया. जब कांग्रेस को 11 सीट देने की बात हुई थी लेकिन मात्र 9 दिया गया.''