भोपालः मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच ये कहा जा सकता है कि राजनीति का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी आरोप-प्रत्यारोप के खेल में आए-दिन राजनीतिक मर्यादाओं को तार-तार करती नज़र आ रही हैं. गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष और रीवा से विधायक सुंदर लाल तिवारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वेश्या कह कर इस बात की तस्दीक कर दी है.


कांग्रेस विधायक ने कहा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अपना वेश्या का आचरण दिखा रहे हैं और मैं उसको प्रमाणित करता हूं कैसे वेश्या कहा है. 14 साल में एक रूपए की बिजली माफ नहीं की और जब चुनाव आ गया तो बिजली के लिए माफी दिखाने लगे. वेश्या उसको कहा जाता है जो पैसे के लिए अपनी आत्मा बेच दे.


तिवारी के इस बयान के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में हंगामा मच गया है, बीजेपी ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है. प्रदेश के सहाकारिता मंत्री और बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने कहा, "एक मुख्यमंत्री के लिए इस तरह की टिप्पणी करना बेहद दुर्भाग्यपुर्ण है और मध्य प्रदेश के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है."


विश्वास सारंग ने कहा, हमने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से चिट्ठी लिखकर सुंदरलाल तिवारी को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.