एक्सप्लोरर
Advertisement
कांग्रेस ने तारिक अनवर को बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया
बिहार की नौ विधान परिषद की सीटों पर 6 जुलाई को विधान परिषद के चुनाव होने हैं. 25 जून को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर को बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अनवर की उम्मीदवारी को स्वीकृति प्रदान की.
6 जुलाई को होने हैं विधान परिषद के चुनाव
गौरतलब है कि अनवर पिछले लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह पहले भी कांग्रेस में रहे हैं. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में कटिहार सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वे जीतने में कामयाब नहीं हो पाए थे. बता दें कि बिहार की नौ सीटों पर 6 जुलाई को विधान परिषद के चुनाव होने हैं. 25 जून को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.
बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार- शक्ति सिंह गोहिल
बिहार में बुधवार को महागठबंधन के सभी दलों की बैठक हुई. बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि सभी साथी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बिहार में इस बार महागठंधन की सरकार बनेगी. राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किया, “बिहार के हमारे महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं की आज मीटिंग हुई. बिहार के लोग बहुत परेशान है. बीजपी और जेडीयू की सरकार जनता के दर्द की अनदेखी कर रही है. आने वाला चुनाव महागठबंधन के साथी साथ मिलकर लड़ेंगे ओर जनता के आशीर्वाद से बिहार मे महागठबंधन की सरकार बनेगी.’’
बिहार विधान परिषद की मौजूदा संख्या
बिहार में मौजूदा समय में जेडीयू के 20, बीजेपी के 16, आरजेडी के तीन, एलजेपी का एक, कांग्रेस के दो और हम का एक और दो निर्दलीय सदस्य हैं.
बिहार: लॉकडाउन के बाद पहली बार पटना से बाहर निकले नीतीश कुमार, नेपाल सीमा पर कमला नदी का किया मुआयना
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion