नई दिल्ली: कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर को बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अनवर की उम्मीदवारी को स्वीकृति प्रदान की.
6 जुलाई को होने हैं विधान परिषद के चुनाव
गौरतलब है कि अनवर पिछले लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह पहले भी कांग्रेस में रहे हैं. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में कटिहार सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वे जीतने में कामयाब नहीं हो पाए थे. बता दें कि बिहार की नौ सीटों पर 6 जुलाई को विधान परिषद के चुनाव होने हैं. 25 जून को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.
बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार- शक्ति सिंह गोहिल
बिहार में बुधवार को महागठबंधन के सभी दलों की बैठक हुई. बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि सभी साथी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बिहार में इस बार महागठंधन की सरकार बनेगी. राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किया, “बिहार के हमारे महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं की आज मीटिंग हुई. बिहार के लोग बहुत परेशान है. बीजपी और जेडीयू की सरकार जनता के दर्द की अनदेखी कर रही है. आने वाला चुनाव महागठबंधन के साथी साथ मिलकर लड़ेंगे ओर जनता के आशीर्वाद से बिहार मे महागठबंधन की सरकार बनेगी.’’
बिहार विधान परिषद की मौजूदा संख्या
बिहार में मौजूदा समय में जेडीयू के 20, बीजेपी के 16, आरजेडी के तीन, एलजेपी का एक, कांग्रेस के दो और हम का एक और दो निर्दलीय सदस्य हैं.
बिहार: लॉकडाउन के बाद पहली बार पटना से बाहर निकले नीतीश कुमार, नेपाल सीमा पर कमला नदी का किया मुआयना
कांग्रेस ने तारिक अनवर को बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया
एबीपी न्यूज़, एजेंसी
Updated at:
24 Jun 2020 09:53 PM (IST)
बिहार की नौ विधान परिषद की सीटों पर 6 जुलाई को विधान परिषद के चुनाव होने हैं. 25 जून को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.
(फाइल फोटो)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -