लखनऊ: यूपी में बिजली बिल बढ़ाए जाने के ख़िलाफ़ प्रियंका गांधी ने लालटेन जलाने का फैसला किया है. कांग्रेस की तैयारी राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करने की है. वो भी चार दिनों तक. प्रियंका के ऑफ़िस से पार्टी के सभी छोटे बड़े नेताओं को संदेश भेज दिया गया है. ये भी कहा गया है कि इस अभियान में सब जुटें.


पिछले कुछ दिनों से प्रियंका यूपी के नेताओं को दिल्ली बुला कर बैठक कर रही हैं. ऐसी ही मीटिंग के दौरान ये बात सामने आई कि बिजली को लेकर कुछ किया जाए. नेताओं ने बताया कि बिजली दर में बढ़ोतरी से जनता परेशान है. इसके बाद प्रियंका गांधी ने चार दिनों के विरोध कार्यक्रम का एलान कर दिया.


विरोध प्रदर्शन के पहले दिन कांग्रेस यूपी में लालटेन यात्रा निकालेगी. राज्य के सभी शहरों के बाज़ार और चौक चौराहों से ये यात्रा निकाली जाएगी. पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से लालटेन का इंतज़ाम करने को कहा गया है. शाम 7 बजे लालटेन जला कर कांग्रेस के कार्यकर्ता योगी सरकार के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरेंगे.


लालटेन जला कर लोगों को बतायेंगे कि बढ़े हुए बिजली बिल देने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पहली पार किसी मुद्दे पर सड़क पर उतरेगी. पार्टी ने इसे कामयाब बनाने के लिए सभी विधायकों, पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों को अपने अपने इलाक़ों में रहने को कहा है.


इसी हफ़्ते यूपी में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है. इस बार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रेट 8 से 12 फ़ीसदी बढ़ाई गई है. जबकि व्यावसायिक संस्थानों के लिए बिजली दर 5 से 10 प्रतिशत महँगी हो गई है. विधानसभा की तेरह सीटों पर उप चुनाव से पहले इसी बहाने कांग्रेस जनता का मूड नापने की तैयारी में है.


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के इस फ़ैसले का विरोध तो किया है. लेकिन इसके ख़िलाफ़ आंदोलन करने पर अभी कोई फ़ैसला नहीं हुआ है.


बीएसपी ऐसा पार्टी है जो कभी सड़क पर उतर कर आंदोलन नहीं करती है. वैसे मायावती ने भी ट्वीट कर इस फ़ैसले पर विरोध जताया है. प्रियंका गांधी हर हाल में यूपी में कांग्रेस को विपक्ष के विकल्प के तौर पर मज़बूत करना चाहती हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने संगठन में भारी फेरबदल करने का मन भी बनाया है.