लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. लंदन में उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरते हुए कई बातें कहीं. इनमें से कुछ बातें उत्तर प्रदेश के संदर्भ में भी थीं. राहुल ने दावे के साथ कहा कि बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी से बमुश्किल 5 सीट ही हासिल कर पाएगी.
राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिशें कीं. उन्होंने कहा कि आरएसएस भारत की संस्थाओं पर कब्जा करना चाहता है जबकि कांग्रेस, सपा, बसपा के साथ ऐसा नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा,"आरएसएस भारत की प्रकृति को बदलने की कोशिश कर रहा है. अन्य पार्टियों ने भारत की संस्थाओं पर कब्जा करने के लिए कभी हमला नहीं किया. आरएसएस की सोच अरब देशों की मुस्लिम ब्रदरहुड जैसी है."
राहुल गांधी ने कहा कि 2004 में भी इंडिया शाईनिंग की बातें की गई थीं.
कानपुर: 35 किलोमीटर की अस्थि कलश यात्रा में पूरा शहर सड़कों पर उतर आया
राहुल गांधी ने कहा कि यूपी-बिहार में गठबंधन हुआ तो बीजेपी जीत नहीं पाएगी. उन्होंने दावा किया कि गठबंधन यूपी में भारी जीत हासिल करेगा जबकि बीजेपी बमुश्किल 5 सीटें जीत पाएगी. आपको बता दें कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं जिनमें से 71 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
माना जा रहा है कि अगर महागठबंधन होता है तो बीजेपी को कठिनाई हो सकती है. महागठबंधन में सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद एक साथ होकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. मायावती और अखिलेश यादव इसके लिए लगातार रणनीति बना रहे हैं.