काशीपुर: कांग्रेस का BJP विधायक हरभजन सिंह चीमा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, लगाए गए 'होश में आओ' के नारे
काशीपुर में मंगलवार को कांग्रेस ने BJP विधायक हरभजन सिंह चीमा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और विधायक होश में आओ के नारे भी लगाए. कांग्रेस रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की धीमी गति से अक्रोशित है.
काशीपुर: काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा के खिलाफ मंगलवार को दर्जनों कांग्रेसियों ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने विधायक व राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर काशीपुर का विकास न करने का आरोप लगाते हुए जबरदस्त नारेबाजी की. गुस्साए कांग्रेसियों ने काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस धरना प्रदर्शन के बाद भी स्थानीय विधायक ने काशीपुर के विकास को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए, तो अगला धरना प्रदर्शन हरभजन सिंह चीमा के आवास पर किया जाएगा.
रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की धीमी गति से अक्रोशित
दरअसल, कांग्रेस ने काशीपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की धीमी गति से आक्रोश व्यक्त किया है. महानगर कांग्रेस के तत्वावधान में एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक और राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
विधायक चीमा होश में आओ के लगाए नारे
बता दें कि बीते ढाई वर्ष से काशीपुर में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है. जिससे नगर में यातायात प्रभावित हो रहा है और नगरवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि 2019 में नगर में एक विकास कार्य भाजपा सरकार ने शुरू किया था, लेकिन लेट-लतीफी के चलते यह नगरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक चीमा होश में आओ और भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारों के साथ जमकर अपना आक्रोश जताया.
यह भी पढ़ें:
Prayagraj शिक्षक भर्ती परीक्षा में अब टॉपर अभ्यर्थियों पर कसने लगा शिकंजा, दो गिरफ्तार, एसटीएफ को मिल सकता है आगे की जांच का जिम्मा