राहुल गांधी बोले- हम फ्रंटफुट पर खेलेंगे, सत्ता मिली तो पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देंगे
राहुल गांधी ने कहा, ‘’किसान का अपमान करोगे तो वो जवाब देगा. एमपी-राजस्थान और छत्तीसगढ़ के किसानों ने मोदी को जवाब दे दिया है. अगर आप मौका देंगे तो बिहार में कांग्रेस-आरजेडी और बाकी सहयोगी मिलकर फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट्स खोलेगी.’’
पटना: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में तीन दशक बाद पार्टी की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जमकर मोदी सरकार पर बरसे. इस रैली में राहुल गांधी ने एलान किया है कि हम सत्ता में आते ही पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देंगे. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अब कांग्रेस बैकफुट पर नहीं बल्कि फ्रंटफुट पर खेलेगी औऱ छक्का मारेगी. कांग्रेस की इस रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.
राहुल गांधी ने कहा, ‘’मैं झूठा वादा नहीं करता. आज पटना यूनिवर्सिटी की हालत खराब है. हम सत्ता में आते ही पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’बिहार बेरोजगारी का सेंटर है. बिहार के युवा पूरे देश के चक्कर काटते रहते हैं. बिहार के किसी भी गांव में जाकर पूछिए क्या करते हैं, तो जवाब मिलेगा कुछ नहीं.’’
आज तय हो गया कि बिहार में हमारी सरकार बनेगी- राहुल
राहुल ने कहा, ‘’देश की 27 फीसदी चीनी पहले बिहार के किसान देते थे, लेकिन आज सिर्फ 2 फीसदी देते हैं.’’ रैली की शुरूआत में उन्होंने कहा, ‘’इस ऐतिहासिक रैली के आयोजन के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और धन्यवाद. आज ये तय हो गया है कि बिहार में हमारी सरकार आने वाली है.’’
रैली में राहुल ने नोटबंदी, राफेल और किसानों के मुद्दों को लेकर जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’नोटबंदी में आप सबको लाइन में लगा दिया और आपकी जेब से पैसा निकालकर विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी के जेब में डाला जाता है. नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला है.’’
हमने मात्र दो दिन में किसानों का कर्जा माफ किया- राहुल
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘’हमने चुनाव में वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार आते ही दस दिनों में किसानों का कर्ज माफ़ होगा. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के किसानों का हमने मात्र दो दिन में कर्जा माफ़ किया. जब जेटली जी को किसानों का कर्ज माफ़ करने के लिए कहा जाता है, तो वो कहते हैं यह हमारी नीति नहीं है. वो कहते हैं, हम उद्योगपतियों का कर्जा माफ़ करेंगे, किसानों का नहीं.’’
राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने कहा, ‘’हमने 526 करोड़ के हिसाब से राफेल डील की थी, लेकिन मोदी जी और अनिल अम्बानी हवाई जहाज से फ्रांस जाते हैं. वहां के राष्ट्रपति होलांद से कहते हैं कि हम आपको 1600 करोड़ रुपए देंगे, लेकिन डील अम्बानी को देनी पड़ेगी.’’उन्होंने कहा, ‘’त्कालीन रक्षा मंत्री कहते हैं कि मुझे राफेल डील का पता नहीं है. मोदी जी अपने मित्र की जेब में 30000 करोड़ रुपए डालते हैं और किसानों को सिर्फ 17 रुपए, हम ये नहीं होने देंगे.’’
बिहार में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट्स खोलेगी हमारी सरकार- राहुल
राहुल गांधी ने कहा, ‘’किसान का अपमान करोगे तो वो जवाब देगा. एमपी-राजस्थान और छत्तीसगढ़ के किसानों ने मोदी को जवाब दे दिया है. अगर आप मौका देंगे तो बिहार में कांग्रेस-आरजेडी और बाकी सहयोगी मिलकर फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट्स खोलेगी.’’
राहुल ने की तेजस्वी यादव की तारीफ
इस दौरान राहुल ने लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की तारीफ भी की. राहुल गांधी ने कहा, ‘’तेजस्वी युवा नेता हैं, काम करके दिखाते हैं, झूठ नहीं बोलते हैं. हम सब मिलकर प्यार से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं. बिहार में लोकसभा में बीजेपी-नीतीश कुमार को एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए. सारी सीटें महागठबंधन को मिलनी चाहिए.’’
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी ने उठाया हिंसा और कश्मीरी पंडितों का मुद्दा
हाजीपुर रेल हादसा: जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत
BJP के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत, संकल्प पत्र के लिए दस करोड़ लोगों से सुझाव मांगेगी
वीडियो देखें-