लखनऊ: यूपी में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी से गटबंधन के बाद कांग्रेस ने आज 25 कैंडिडेट्स की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट से यह साफ हो गया कि कानपुर कैंट सीट से कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारेगी. तो वहीं इसके साथ ही बाहुबली नेता अतीक अहमद का पत्ता भी यहां से साफ हो गया है.


अखिलेश ने काटा था बाहुबली अतीक अहमद का टिकट


आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने बाहुबली नेता अतीक अहमद को कानपुर कैंट सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एसपी सुप्रीमो बनने के बाद से अतीक अहमद का टिकट कटना तय माना जा रहा था.


कानपुर कैंट पर लड़ेगी कांग्रेस


गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी ने कानपुर कैंट सीट कांग्रेस को दे दी है. कानपुर कैंट सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. जिसके चलते बाहुबली नेता अतीक अहमद का पत्ता साफ हो गया है.


इसके साथ ही कांग्रेस अब तक 66 कैंडिडेट्स का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले रविवार को एसपी से गठबंधन के ठीक बाद कांग्रेस 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. इस लिस्ट में जहां तिल्हर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का तो वहीं नकुड़ सीट से विवादित नेता इमरान मसूद का नाम शामिल था.


यहां देखें पूरी लिस्ट:-