नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज उत्तरप्रदेश के लिए 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद कांग्रेस यूपी में 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


कांग्रेस की इस नई लिस्ट में रायबरेली से अदिति सिंह को भी टिकट दिया गया है. अमेरिका में पढ़ाई लिखाई करने वाली अदिति ने कुछ दिन पहले ही राजनीति के मैदान में कदम रखा है.


इस लिस्ट के साथ कांग्रस ने यूपी में कुल 97 उम्मीदवार उतार दिए हैं. इसके बाद कांग्रेस को आठ और उम्मीदवारों को मैदान में उतारना बाकी है. आज 29 उम्मीदवारों की लिस्ट लखनऊ में कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने जारी की.


आज दिन में ही खबर आयी थी कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच फंसा अमेठी रायबरेली का आखिरी पेंच भी निकल गया. सपा में अमेठी और कांग्रेस की दस सीटों में आठ सीटें कांग्रेस को दे दी हैं. अमेठी जिले की अमेठी सीट और रायबरेली की ऊंचाहार सीट को छोड़ कर बांकी सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी.