नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस, बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की लड़ाई की अगुवाई करने के लिहाज से सबसे बेहतर स्थिति में है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस को "बड़ा दिल" दिखाते हुए नेतृत्व की भूमिका निभानी होगी और क्षेत्रीय पार्टियों से भी तालमेल बिठाना होगा.


तेजस्वी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बीच हुए गठबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि गठबंधन के बाद अखिलेश यादव और मायावती के साथ हुई उनकी "शिष्टाचार भेंट" को कांग्रेस पर "दबाव बनाने का तरीका" नहीं समझना चाहिए. आरजेडी नेता ने कहा कि भारत की सबसे पुरानी और मौजूदा समय में पूरे भारत में मौजूदगी के मामले में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस विपक्षी पार्टियों में सबसे ज्यादा सीटें जीतने के लिहाज से बहुत मजबूत स्थिति में है.


2019 के लिए लोकसभा चुनावों के लिए प्रस्तावित महागठबंधन में जिन पार्टियों के शामिल होने की संभावना है, उनमें कांग्रेस को 2014 के लोकसभा चुनावों में महज 44 सीटें मिली थी जबकि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस को 34, अखिलेश यादव की अगुवाई वाली पार्टी को पांच और आरजेडी को चार सीटें मिली थीं.


कांग्रेस के दिखाए बड़ा दिल, छोटी पार्टियों से बिठाए तालमेल- तेजस्वी यादव


तेजस्वी ने कहा, "अगर गठबंधन बनाने में कांग्रेस अहम भूमिका निभाती है या चुनावों में गठबंधन के नेतृत्व की भूमिका संभालती है तो मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता. लेकिन उन्हें यह भी स्वीकार करना होगा कि हर राज्य की जमीनी सच्चाइयां अलग-अलग हैं." आरजेडी नेता ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्वीकार्यकर्ता और विपक्ष में व्यापक मौजूदगी वाली पार्टी है, ऐसे में कांग्रेस बीजेपी या एनडीए के खिलाफ विपक्ष की लड़ाई की अगुवाई करने के लिहाज से सबसे बेहतर स्थिति में है.


मायावती को किन्नर से बदतर बताने वाली बीजेपी MLA  साधना सिंह के खिलाफ FIR दर्ज


बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, "बहरहाल, कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाकर नेतृत्व की भूमिका निभानी होगी और क्षेत्रीय पार्टियों के एजेंडा के साथ तालमेल बिठाकर सक्रिय भूमिका निभानी होगी." तेजस्वी ने कहा, "जिन राज्यों में कांग्रेस का ठोस आधार नहीं है, वहां उसे क्षेत्रीय पार्टियों को बीजेपी के खिलाफ आगे रहकर मोर्चा संभालने देना होगा."


तेसजस्वी ने आगे कहा कि वोट ट्रांसफर करने के मामले में क्षेत्रीय पार्टियों की काबिलियत ज्यादा है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के 29 वर्षीय बेटे तेजस्वी ने कहा कि पूरा ध्यान जीतने की काबिलियत पर होगा और ऐसे में गठबंधन को राज्यवार एवं सीटवार फैसले करने होंगे. उन्होंने कहा कि विजयी गठबंधन बनाने के लिए किसी खास राज्य के हालात को देखते हुए हर पार्टी को दूसरी पार्टी के साथ समझौता करना होगा या उसे जगह देना होगा.


पंजाब: चलते फिरते कॉन्स्टेबल ने खरीदा लॉटरी टिकट, बैठे बिठाए जीता दो करोड़ का इनाम


महागठबंधन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों को दे ज्यादा सीटें


तेजस्वी से सवाल किया गया था कि विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने के लिए क्या कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टियों को ज्यादा सीटें देनी होंगी. तेजस्वी ने कहा कि भारत के लोगों का मानना है कि उन्हें "बुरी तरह ठगा" गया है और उन्होंने अपनी भलाई के लिए "दुष्प्रचारियों" से छुटकारा पाने का मन बना लिया है.


मायावती को किन्नर से बदतर बताने वाली बीजेपी MLA ने अपने बयान पर जताया दुख, नहीं मांगी माफी


आरजेडी नेता ने कहा कि लोग काफी अच्छी तरह समझते हैं कि बीजेपी को हराने के लिए कौन से खेमे पर दांव लगाना सबसे अच्छा रहेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या एसपी और बीएसपी बिहार में महागठबंधन का हिस्सा होंगी, इस पर उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक तौर पर हर विपक्षी पार्टी बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन के खिलाफ एकजुट है.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


यह भी देखें: