नई दिल्ली: कांग्रेस ने बिहार में इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत को लेकर राज्य की बीजेपी-जेडीयू सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि बच्चों की ‘हत्या’ के लिए डबल इंजन वाली सरकार जिम्मेदार है. अभी तक चमकी बुखार की वजह से 152 बच्चों की जान जा चुकी है. बीमार बच्चों की संख्या इतनी ज्यादा है कि हॉस्पिटल में बेड कम पड़ गए हैं. इस बीच नेता अस्पताल का दौरा भी कर रहे हैं.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा की डबल इंजन की सरकार और कुशासन बाबू की बिहार सरकार ही मुजफ्फरपुर में सैकड़ों बच्चों की हत्या के लिए सीधे जिम्मेदार हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’विशेष पोषण कार्यक्रम में बजट घटाकर आधा कर दिया गया. अनुसूचित जाति व जनजातियों के बच्चों के बजट में भारी कटौती की गई.’’
उधर लगातार बच्चों की मौत मामले पर सुनवाई करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार की जमकर फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए दोनों से जवाब मांगा है. कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से 7 दिनों में रिपोर्ट तलब की है. बीमारी की रोकथाम और बच्चों के इलाज को लेकर उठाए जा रहे कदमों का ब्यौरा भी कोर्ट ने मांगा है.
यह भी देखें