बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस ने शुरू की श्मशान से पंचकोशी यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस ने उनके संसदीय क्षेत्र से धार्मिक यात्रा की शुरुआत की है. कांग्रेसी नेताओं ने अलग-अलग बयानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस ने उनके संसदीय क्षेत्र से धार्मिक यात्रा की शुरुआत की है. कांग्रेसी नेताओं ने अलग-अलग बयानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने अपने स्टैंड से अलग हटकर, वाराणसी से हिंदूत्व की नई अलख जगाने के लिए पांच दिनों तक चलने वाली पुरातन पंचकोशी यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा की शुरुआत महाश्मशान स्थित मणिकर्णिका कुंड से हुई. वहीं वाराणसी में ही मौजूद केंद्रीय मंत्री अजय टमटा ने इसे कांग्रेस की ड्रामेबाजी करार दे दिया.
ये नवाबों का शहर लखनऊ है! दुनिया में पहली बार चाय की डिलीवरी ड्रोन से की गई
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने अपने आपको गांधी वाला हिंदू बताया तो बीजेपी को गोडसे का हिंदू बताया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने सवाल उठाया कि क्या हिंदू सनातन धर्म में क्या दो हिंदू हो गए हैं? उनका इशारा प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए तोड़े जाने वाले मंदिरों की तरफ था. उन्होंने कहा कि क्या अब एक हिंदू मूर्ति तोड़ने वाला है तो दूसरा हिंदू मूर्ति जोड़ने वाला हो गया?
मेरे गांव जाने से योगी जी को खुजली क्यों हो रही है: जयंत चौधरी
राजबब्बर ने कहा कि उन्हें यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि कॉरिडोर के लिए मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंदिरों के प्रांगण में ही मंदिर को देखरेख रहने वाले रहते चले आए हैं. दुनिया के सभी प्राचीन शहरों में डाउन टाउन है, उन शहरों का विकास तो हुआ लेकिन तोड़फोड़ नहीं होती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तेल अवीव गए थे, वहां जाकर देख तो लेते. आज तक वहां आज भी सैकड़ों-हजारों साल से धरोहर मौजूद हैं. विकास के नाम पर उसे तोड़ा नहीं जा रहा. राजबब्बर ने कहा कि गांधी ने कोई मंदिर और समाज नहीं तोड़ा. एकता के लिए गांधी मंदिर मस्जिद दोनों में गए.
गर्मी की बीमारियों से बचने के लिए दोपहर 12 से 3 के बीच खूब पानी पिएं
राजबब्बर ने पंचकोशी यात्रा को राजनीतिक यात्रा कहने पर जवाब दिया कि यह आस्था की यात्रा है. उन्होंने कहा कि वे की राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग हैं लेकिन उसकी आस्था इस यात्रा से जुड़ी है, इसलिए वे इसकी शुरुआत कर रहे हैं. गुजरात और कनार्टक के बाद यूपी में भी साफ्ट हिंदूत्व का सहारा लेने की बात पर राजबब्बर ने कहा कि वे और उनकी पार्टी साफ्ट हिंदूत्व की नहीं बल्कि सख्त मानवता की लाइन पकड़ रही है.
कैराना में बीजेपी ने झोंकी ताकत, सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा 5 मंत्री भी जुटे
उधर डिज़ाइन कॉन्क्लेव में शिरकत करने आये केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टमटा ने इसे कांग्रेस की ड्रामेबाजी करार दे दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले उत्तराखंड में भी ऐसे ड्रामे कर चुकी है और अब यूपी में कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह जनता का जुड़ाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुआ है, कांग्रेस उससे घबराकर ये हथकंडे अपना रही है.