पटना: जनता दल यूनाइटेड के तीन तलाक विधेयक का विरोध करने पर दृढ़ रहने के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि अब वक्त आ गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर निकल जाए. कांग्रेस ने कहा कि अगर जेडीयू ऐसा नहीं करती तो बिहार से उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा.


कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी के बीच अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और तीन तलाक पर प्रतिबंध जैसे अहम मुद्दों पर विचारधारा में गंभीर मतभेद हैं. सिंह ने यहां कहा कि जेडीयू को यह समझना चाहिए कि अगर वह NDA में बना रहता है तो उसका बिहार में जनता के बीच खड़ा होना मुशकिल हो जाएगा. ऐसा होने पर राज्य से उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा.


गौरतलब है कि जेडीयू ने तीन तलाक के मुद्दे पर अपना रुख उस वक्त ही स्पष्ट दिया था जब केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस पर अध्यादेश को मंजूरी दी थी. विधेयक को राज्यसभा में भेजे जाने के बाद पार्टी के राज्य इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि जेडीयू इस विधेयक का समर्थन नहीं करेगा.