प्रियंका गांधी को उनके समर्थकों ने गंगा की बेटी बताया है. समर्थक मांग कर रहे हैं कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी फूलपुर से चुनाव लड़ें. कांग्रेस के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी आज इस बात का समर्थन करते हुए ऐसी मांग की है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज कार्यकर्ताओं से मिले और इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फूलपुर की जनता चाहती है कि वो यहां से लोकसभा चुनाव लड़ें. वो गंगा की बेटी हैं.
इस लिहाज से कहा जा सकता है कि कांग्रेस समर्थक चाहते हैं कि प्रियंका गांधी पीएम नरेंद्र मोदी को बड़ी टक्कर दें. 5 साल पहले साल 2014 में नरेंद्र मोदी जब बनारस से चुनाव लड़ने के लिए आए थे तो उन्होंने कहा था कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है और वो गंगा के बेटे हैं. समर्थकों की ऐसी मांगों के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार का चुनाव गंगा का बेटा बनाम गंगा की बेटी के नारों पर ही न लड़ा जाने लगे. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि कल ही प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के गढ़ गुजरात के गांधीनगर में रैली को संबोधित करते हुए तीखे सवाल उठाए. बिना नाम लिए उनके निशाने पर पीएम मोदी थे. उन्होंने जनता से कहा कि सवाल पूछिए कि जो रोजगार के वादे किए गए थे, उनका क्या हुआ? जो 15 लाख खाते में आने वाले थे, उनका क्या हुआ?
रॉबर्ट वाड्रा के भ्रष्टाचार में मिसेज वाड्रा और राहुल गांधी भी शामिल-स्मृति ईरानी
असम में अवैध विदेशियों पर सरकार के ढीले रवैये से SC नाराज़, कार्रवाई का ब्यौरा मांगा
राजीव गांधी हत्याकांड: दोषियों के प्रति मन में कोई नफरत नहीं- राहुल गांधी