भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस उनके खून की प्यासी हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह मर भी गये तो फिर से जन्म लेकर आयेंगे और जनता की सेवा करेंगे. जन्माष्टमी के मौके पर भोपाल केंद्रीय कारागार में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए चौहान ने कहा, कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है. मैं तो जनता के लिये जीने वाला हूं, मर जाऊंगा तो भी, फिर जन्म लेकर आ जाऊंगा और फिर लोगों की सेवा करूंगा.


शिवराज ने कहा, एक पार्टी की यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री पर पथराव किया जाये, मध्य प्रदेश की राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआ. विचारों का संघर्ष चलता था. अलग-अलग पार्टियां अपने-अपने कार्यक्रम करती थीं, लेकिन कभी यह नहीं हुआ. विचारों से खूब लड़ते थे. इस तरह के हमले लोकतंत्र के लिये शुभ नहीं हैं. मध्यप्रदेश के लिये शुभ नहीं हैं, कांग्रेस के लिये भी शुभ नहीं हैं. मैं सोनिया गांधी, राहुल जी और प्रदेश के अध्यक्ष कमलनाथ जी से भी कहना चाहता हूं कि किस दिशा में कांग्रेस को ले जाना चाहते हैं. क्या जो उनके नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं, यह उचित है.


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, इस तरह की राजनीति मध्यप्रदेश में नहीं होनी चाहिये. मैदान में मुकाबला करो, विचारों से करो, तुम अपनी बात कहो, हम अपनी बात कहें. अंधेरे में पत्थर चलवाते हो. किस दिशा में प्रदेश को ले जाना चाहते हो. कांग्रेस के आरोप कि एसटी/एससी एक्ट के विरोध में जनता मुख्यमंत्री पर पथराव कर रही है, के सवाल पर चौहान ने उत्तर दिया- अच्छा, पूरे प्रदेश में घूम रहा हूं, कहीं नहीं हुआ, चुरहट में ही होगा.


बता दें कि सीधी जिले में चुरहट विधानसभा क्षेत्र से मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस के अजय सिंह प्रतिनिधत्व करते हैं. इसी क्षेत्र में रविवार की रात मुख्यमंत्री चौहान की जन-आशीर्वाद यात्रा के दौरान कुछ कथित कांग्रेसियों द्वारा पत्थर फेंके जाने से रथयात्रा वाहन के एक शीशे को नुकसान पहुंचा था.


यहां देखें वीडियो