प्रयागराज: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीब सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण दिए जाने के मोदी सरकार के प्रस्ताव पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी भी इसके समर्थन में है. उनके मुताबिक़ कांग्रेस खुद भी पिछड़े सवर्णों को आरक्षण के दायरे में लाना चाहती थी, लेकिन किन्ही वजहों से यह मुमकिन नहीं हो सका था.


हालांकि राज बब्बर ने आशंका जताई है कि कहीं सवर्णों को आरक्षण का यह फैसला भी मोदी सरकार की जुमलेबाजी न साबित हो.


उनका कहना है कि पीएम मोदी ने 2014 के चुनावों के वक्त जो भी वायदे किये थे, वह सभी जुमलेबाजी ही साबित हुए हैं, ऐसे में कार्यकाल के अंतिम समय में इस तरह का प्रस्ताव सिर्फ सियासी फायदे के लिए हो सकता है और दूसरे वायदों की तरह जुमलेबाजी ही साबित हो सकता है.


राज बब्बर के मुताबिक़ मोदी सरकार के इस फैसले से लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा.


यूपी में समाजवादी पार्टी और बीएसपी द्वारा आज की गई साझा प्रेस कांफ्रेंस और गठबंधन से कांग्रेस को अलग रखे जाने के फैसले पर राज बब्बर ने कहा कि अलग- अलग लड़ने से बीजेपी को फायदा हो सकता है, इसलिए अगर बीजेपी को हराना है तो सभी को साथ मिलना होगा.


उनके मुताबिक़ अखिलेश या मायावती ने अभी तक गठबंधन को लेकर कांग्रेस पार्टी से कोई बात तक नहीं की है. अगर ये दोनों खुद कांग्रेस से बात नहीं करते हैं, तो उनकी पार्टी अपनी तरफ से बातचीत की कोई पहल नहीं करेगी और अकेले ही चुनाव लड़ेगी.


उनका कहना है कि सपा बसपा अगर कांग्रेस के साथ मिले होते तो पिछले महीने हुए तीन राज्यों के चुनाव में बीजेपी को और करारी हार का सामना करना पड़ता.