लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा-कांग्रेस का दस सूत्रीय एजेंडा पेश किया है. इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा है.


राहुल-अखिलेशा का मोदी पर हमला- 'मोदी को बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है'


सपा-कांग्रेस का दस सूत्रीय एजेंडा-

सपा और कांग्रेस ने अपने दस सूत्रीय एजेंडे में किसानों और युवाओं को लुभाने की कोशिश की है. इस एजेंडे के मुताबिक,  युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से रोजगार की गारंटी देने का एलान किया गया है. वहीं किसानों को कर्ज में राहत के साथ-साथ सस्ती बिजली और फसलों के उचित दाम दिलाने का वादा किया गया है.

दलित-पिछले वर्ग को मुफ्त आवास

दोनों पार्टियों के इस दस सूत्रीय एजेंडे में दलित एवं पिछड़े वर्ग के 10 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त आवास देने का एलान किया गया है. वहीं, एक करोड़ गरीब परिवारों को हर महीने एक हजार रुपए पेंशन देने का वादा भी किया गया है.

राहुल और अखिलेश ने कहा कि ’प्रगति के 10 कदम ’ प्रतिबद्घ हैं हम’ संकल्पपत्र को हम दोनों ने मिलकर बनाया है. कांग्रेस और सपा की सरकार बनने पर इन 10 फैसलों पर प्राथमिकता के साथ काम किया जाएगा. इसमें फ्री स्मार्ट फोन, 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, किसानों को फसली राहत, सस्ती बिजली, एक करोड़ गरीब परिवारों को एक हजार रुपये मासिक पेंशन, शहरी गरीबों को एक वक्त नि:शुल्क भोजन, दलित एवं पिछड़े वर्ग के 10 लाख लोगों को नि:शुल्क आवास, तेज और असरदार कार्रवाई के लिये पुलिस का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य शामिल हैं.

यहां जानें सपा-कांग्रेस का 10 सूत्रीय एजेंडा-


लोगों के बाथरूम में झांकते हैं पीएम मोदी- राहुल गांधी

राज्यसभा में पीएम मोदी की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान पर राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोला. राहुल ने कहा, ‘’ पीएम को सिर्फ लोगों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है. उन्होंने जन्मपत्री वाले बयान पर भी पीएम को घेरा और कहा, ‘’ पीएम को सिर्फ गूगल पर जन्मपत्री सर्च करना अच्छा लगता है.

 



राहुल ने इस दौरान कहा कि उनके पास भी मोदी सरकार के ढ़ाई साल की जन्मपत्री है. मोदी सरकार फेल हो गई है. राहुल ने कहा, ‘’पीएम मोदी के राज में बेरोजगारी बढ़ी है.’’


वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी को जमकर कोसा. उन्होंने मोदी के ‘दो कुनबों का गठबंधन’ वाले बयान पर कहा, ‘’यह दो कुनबों का गठबंधन नहीं बल्कि दो युवाओं का गठबंधन है.’’


अखिलेश ने कहा, ‘’वह (नरेंद्र मोदी) मन की बात करते हैं, लेकिन हम सिर्फ काम की बात करते हैं.’’ अखिलेश ने कहा, ‘’ पीएम ने यूपी को क्या दिया ?, यूपी के अच्छे दिन कब आएंगे ?’’


यह भी पढ़ें-

यूपी में पहले चरण का चुनाव आज, दांव पर है इन राजनीतिक धुरंधरों की साख!

BJP के साथ मिलकर सरकार बनाने की जुगत में है BSP: अखिलेश यादव

यूपी चुनाव: मौलाना जव्वाद ने भी किया BSP को समर्थन का एलान

कमल का बटन दबाकर गलत वोट डलवाने की साजिश का सच!