छत्तीसगढ़: नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने लहराया परचम, सभी 10 जगह दर्ज की जीत
शुक्रवार को कोरबा नगर निगम वार्ड पर हुए चुनाव के बाद ये वार्ड भी बीजेपी के हाथ से चला गया. यहां कांग्रेस के राजकिशोर प्रसाद नए महापौर चुने गए. उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार ऋतु चौरसिया को महज एक वोट से हराकर जीत हासिल की.
नई दिल्ली: राज्य में सरकार बनाने के बाद अब कांग्रेस ने नगर निगम चुनावों में भी जीत का डंका बजा दिया है. सभी दस जगहों पर कांग्रेस के महापौर चुने गए हैं. प्रदेश में पिछले महिने नगर निगम के चुनाव हुए थे. जिसमें नौ में कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं शुक्रवार को कोरबा नगर निगम में भी कांग्रेस ने अपना महापौर बनवा दिया है.
प्रदेश चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में 151 नगर निकायों के 2834 वार्डों के लिए वोटिंग हुई थी. इन चुनावों में 1283 वार्ड में कांग्रेस को वहीं 1131 वार्ड में बीजेपी को जीत मिली थी. इसके अलावा 420 वार्डों में अन्यों ने जीत दर्ज की थी. प्रदेश के नौ नगर निगम पर कांग्रेस को जीत मिली थी. वहीं एक पर बीजेपी प्रत्याशी को ज्यादा वोट मिले थे.
जिसमें जगदलपुर, अंबिकापुर और चिरमिरी नगर निगम में कांग्रेस ने अपने दम पर जीत हासिल की थी, जबकि रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव, और धमतरी नगर निगम में कांग्रेस को अन्यों का सहारा लेना पड़ा था. वहीं कोरबा में बीजेपी प्रत्याशी को ज्यादा वोट मिले थे लेकिन शुक्रवार को वहां पर भी कांग्रेस ने अपना परचम लहराया दिया.
कोरबा नगर निगम में कुल 67 वार्ड हैं. इनमें से कांग्रेस ने 26 तो वहीं बीजेपी ने 31 वार्डों पर जीत हासिल की थी. इन दोनों के अलावा अन्यों ने ने यहां 10 वार्ड पर जीत दर्ज की थी. जिनकी मदद से कांग्रेस ने यहां पर भी अपना महापौर बना लिया. जिसके बाद कांग्रेस ने सभी दस नगर निगम पर अपना कब्जा जमा लिया है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली विधानसभा चुनावः बीजेपी की तैयारी तेज, 1400 से अधिक संभावित उम्मीदवारों के नाम का हुआ चयन दिल्ली चुनाव: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर सस्पेंस, दुष्यंत चौटाला ने शुरू की चुनावी तैयारी